कुलगाम में मुठभेड़ खत्म, तीन आतंकवादी फरार

By: May 29th, 2019 4:57 pm

श्रीनगर -जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को मुठभेड़ स्थल से आतंकवादियों के फरार होने के बाद सुरक्षाबलों का घेराबंदी एवं तलाश अभियान समाप्त हो गया। सुरक्षा बलों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प में कई युवा घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के ताजीपोरा मोहम्मदपुरा में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के अाधार पर आज तड़के जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। जब सुरक्षाबल के जवान एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।इस दौरान स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिलने पर सैंकड़ाें की संख्या में लोग जिनमें से अधिकतर युवा थे मुठभेड़ स्थल की ओर बढ़ने लगे और अभियान को बाधित करने लगे। सुरक्षा बलों के समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों के उग्र होने और पथराव करने पर सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पैलेट गन से गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े। उन्होंने बताया कि गोलीबारी शुरू होने के बाद मुठभेड़ स्थल से तीन आतंकवादी भाग गये। उन्होंने कहा, “मुठभेड़ स्थल से आतंकवादियों के शव नहीं मिलने के बाद हमने अभियान समाप्त कर दिया।” हालांकि इस दौरान पुलिस रिपोर्ट में इस बात से इनकार किया गया है कि स्थानीय लोगों ने घर के मलबे से आतंकवादी को निकाल लिया है। जो गोलीबारी के दौरान धमाके से ढह गया था। इससे पहले रिपोर्ट मिली थी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App