कुल्लू में होगी चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना

By: May 22nd, 2019 12:05 am

कुल्लू—जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि कुल्लू जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 23 मई को राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कुल्लू में की जाएगी। इसके लिए चार विभिन्न हाल में कुल 50 टेवल स्थापित किए गए हैं। इनमें मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 कुल्लू के लिए 14 बंजार के लिए 14 तथा आनी के लिए 12 टेबल सजाए गए हैं। यूनुस ने बताया कि मतगणना के लिए गणना पर्यवेक्षकों, सहायकों व सूक्ष्म पर्यवेक्षकों सहित कुल 190 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनमें आरक्षित कर्मचारी भी शािमल हैं। इसके अलावा 115 अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला के सभी भागों से मतदान युक्त इवीएम व वीवीपैट कुल्लू स्ट्रांग रूम पहुंच चुकी हैं जो केंद्रीय अर्द्ध सुरक्षा बलों व पुलिस के कडे़ सुरक्षा पहरे में हैं। मतगणना की पूरी प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षकों की देख-रेख में सम्पन्न की जाएगी। कालेज के कमरा नंबर 101 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना डीपीआरओ प्रेम ठाकुर करंेगे सूचना का आदान-प्रदान मतों की गणना के संबंध में मीडिया को सूचना के आदान-प्रदान के लिए राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के कमरा संख्या 101 में निंयत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App