कुश्ती… अंकिता और खुशी बनी चैंपियन

घुमारवीं—बिलासपुर के हनुमान अखाड़ा लखनपुर में स्टेट अंडर-15 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर से करीब 125 पहलवानों ने भाग लिया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले पहलवानों का चयन नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए किया। नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप कोटा (राजस्थान) में 21 से 23 जून तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में चंदन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव जगदीश राव ने बताया कि राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 33 किलोग्राम वर्ग भार में अंकिता राणा प्रथम, 36 किलोग्राम वर्ग भार में कांगडा की जॉन विजेता, 39 किलो ग्राम वर्ग भार में सोलन की खुशी विजेता, 42 किलोग्राम वर्ग भार में बिलासपुर की खुशबू प्रथम, 44 किलोग्राम वर्ग भार में मंडी की ज्योति विजेता रही। 50 किलोग्राम वर्ग भार में मंडी की प्रियंका प्रथम, 54 किलोग्राम वर्ग भाग में खुशी ठाकुर विजेता, 58 किलोग्राम वर्ग भार में कांगड़ा की निहारिका राणा विजेता, 62 किलोग्राम वर्ग भार में सोलन की आंचल प्रथम तथा 66 किलोग्राम वर्ग भार में सोलन की सोनाली राणा विजेता रहा। जबकि लड़कों के वर्ग में 36 किलोग्राम वर्ग भार में बिलासपुर के शुभम, 41 किलोग्राम वर्ग भार में सोलन के बलराम, 55 किलो ग्राम वर्ग भार में ऊना के सूर्यास्त, 52 किलोग्राम वर्ग भार में भार्गव तथा 57 किलो भार वर्ग में शिवांग प्रथम रहा। 62 किलो ग्राम वर्ग भार में मंडी के अंकुश, 68 किलो भार वर्ग में सोलन के संजू, 75 किलो भार वर्ग में घुमारवीं के निशांत तथा 85 किलो वर्ग भार में  गौरव प्रथम रहा। इस मौके पर संघ से जुड़े सभी जिलों से महासचिव भी उपस्थित रहे।