कूड़ादान नहीं, बाहर गंदगी फेंक रहा हमीरपुर

हमीरपुर—शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जगह-जगह कूड़ेदान के ढेर देखे जा सकते हैं। नगर परिषद के कूड़ेदान खाली पड़े हैं और उनके बाहर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिन्हें उठाने में सफाई कर्मी भी जहमत नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में महामारी फैलने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है। बता दें कि मेन रोड में पीएनबी के सामने रखा कूड़ेदान खाली पड़ा है। हालांकि कूड़ेदान के बाहर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। ऐसा ही नजारा बाल स्कूल मैदान गेट के बाहर देखा जा सकता है। यहां पर भी कूड़ेदान खाली पड़ा है और कूड़ेदान के बाहर गंदगी फैली हुई है। जबकि कोर्ट के साथ लगते शुलभ शौचालय के सामने भी गंदगी फैली हुई है, जिन्हें उठाने वाला कोई नहीं है। हालांकि नगर परिषद ने शहर से अधिकतर कूड़ेदान हटा लिए हैं। क्योंकि नगर परिषद का वाहन सुबह व शाम के समय लोगों से डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करता है, जो कि काफी हद तक सफल भी साबित हुआ था। हालांकि शहर में जो कूड़ेदान रखे गए हैं उनके बाहर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इसे नगर परिषद की ढील कहें या फिर लोगों की जागरूकता में कमी। चाहे कुछ भी हो संबंधित कूड़ेदानों से गुजरने वाले लोगों को बदबू से जूझना पड़ रहा है। कूड़ेदान के बाहर फैली गंदगी को उठाने में कोई भी जहमत नहीं उठा रहा। इसके चलते उन्हें खासा परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने नगर परिषद से गुहार लगाई है कि संबंधित कूड़ेदानों के बाहर फैली गंदगी को जल्द से जल्द हटाया जाए।