केएमवी की अदिति ‘मिस फे्रशर’

By: May 23rd, 2019 12:02 am

जालंधर – केएमवी कालजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर में छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वपक्षीय विकास के उदेश्शय से टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के रुप में शामिल हुई विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी द्वारा ज्योति प्रज्जवलन के साथ हुआ। प्राचार्या ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं उनमें छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने और पहचान देने के साथ ही उनमें आत्मविश्वास की भावना का भी संचार करती है। इसलिए सभी छात्राओं को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में उनकी प्रतिभा की ओर अधिक निखारने में विद्यालय उनको हर प्रकार से सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि देश के विकास में युवाओं की अहम भूमिका होती है तथा युवाओं को देश के अच्छे नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर ग्रुप डांस, कोरियोग्राफी, सोलो डांस, ड्यूट डांस, सोलो डांस, रंगोली, मॉडलिंग, सोलो सांग, गिद्धा आदि मुकाबलों में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या महोदया ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार इस प्रकार रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या महोदया ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App