केएमवी में हाईजीन अवेयरनेस की शपथ

By: May 31st, 2019 12:02 am

जालंधर – भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1 कालेज की रैकिंग प्राप्त  ने जेसीआई जालंधर सिटी के साथ मिलकर मैनसचुरल हाइजीन की सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता फैलाई और छात्राओं को मैनसचुरल हाइजीन अवेयरनेस की शपथ भी दिलाई गई। कालेज की छात्राओं ने महिलाओं को विभिन्न मुद्दों हैल्थ जैसे बांझपन, सर्वाइकल कैंसर, अनीमिया और रैगुलर हैल्थ चैकअप संबंधित जागरूकता फैलाई। इस मुहिम के अंतर्गत जेसीआई इंडिया द्वारा शुरू किए गए प्रयास प्रोजेक्ट के तहत छात्राओं ने इस मैनसचुरल हाइजीन अवेयरनेस की शपथ ली और कालेज ने स्वैच्छिक तौर पर जेसीआई द्वारा शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट में महिलाओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भागीदारी की। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं द्वारा इस महत्त्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उनकी सराहना की और कहा कि छात्राओं और अध्यापकों को मिलकर समाज में सेहत संबंधित मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए, ताकि समाज के सभी वर्गों में सेहत के प्रति सचेत किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App