केदी में मकान राख

नेरवा—नेरवा तहसील के अंतर्गत केदी गांव के निवासी सूरत शर्मा व सुरेश शर्मा के लिए गुरुवार की रात कहर बन कर आई। केदी के इन दो लोगों का तीन कमरे और दो गोशालाओं वाला दो मंजिला काष्टकुणी शैली में लकड़ी से बना स्लेटपोश मकान वीरवार की रात जलकर खाक हो गया। जिस समय यह घटना घटी उस समय नेरवा में मुख्यमंत्री की जनसभा में आया सुरेश घर की तरफ  लौट रहा था व सूरत शर्मा एक अन्य मकान में बैठा था। सुरेश ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे टीवी देख रही उसकी पत्नी सलोचना व बेटे सिद्धार्थ ने देवदार की लकड़ी जलने की दुर्गंध महसूस की। उन्होंने बाहर आकर देखा तो मकान चारों तरफ  से आग से घिर चुका था। मकान में आग लगने का पता चलते ही अफरा तफरी मच गई व परिवार के सदस्यों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना मिलने पर गांववासियों ने घटनास्थल पर एकत्रित होकर अपने घरों व समीप के नलों से पानी ला कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, परंतु तब तक अचानक भड़की यह दावानल अपना काम करते हुए मकान व इसमें रखे सारे सामान को राख के ढेर में तब्दील कर चुकी थी। आगजनी की इस घटना में इन दो परिवारों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्राम पंचायत केदी के प्रधान तपेंद्र नेगी ने सरकार से मांग की है कि नुकसान का आकलन कर प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। तहसीलदार नेरवा ऋषभ शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर प्रभावित परिवारों को नियमानुसार सरकारी राहत प्रदान की जाएगी।