केसीबी का लालच देकर व्हाट्स ऐप हैक

By: May 17th, 2019 12:05 am

दौलतपुर चौक—हैलो हैलो मैं कौन बनेगा करोड़पति प्रसिद्ध सिरियल से बोल रहा हूं आप लक्की हैं आपके नाम की लाखों रुपए की लॉटरी लगी है। क्या आप खुश हैं। ऐसे झूठे स्वप्न दिखाता हुआ एक फोन क्षेत्र की युवती को आया और युवती फोन करने वालों की बातों मे बहक गई। उसके बाद जो हुआ उससे युवती परेशान है और फिर ऐसा फोन सुनना कभी पसंद न करेगी और न ही किसी अनजान से बात करेगी, लेकिन इस युवती की निजता हमला करने वाला उक्त मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है।  बुधवार को एक युवती को अनजान व्यक्ति का फोन आया और उसने शुरू से ही उक्त युवती को सब्जबाग दिखाने शुरू कर दिए। अनजान व्यक्ति ने कहा कि मैं कौन बनेगा करोड़पति मेगा शो से बोल रहा हूं और आपका लक्की नंबर लगा है। इसके तहत आपने लाखों रुपए जीत लिए हैं आप अपना पता बताइएं। उक्त युवती ने कहा कि मुझे ऐसा कोई मैसेज अथवा कोई जानकारी नहीं मिली है और मैं कैसे विश्वास कर सकती हंू। इस पर अनजान व्यक्ति ने बड़ी ही चालाकी से कहा कि आपके नंबर पर जो ओटीपी नंबर अभी-अभी आया है वह बताओ, युवती ने उसे ओटीपी नंबर को जैसे ही उस लड़के को बताया तो फोन कट किया। थोड़ा ही टाइम बाद फिर से मोबाइल की घंटी बजी और उक्त युवती ने कौतूहल भरे मन से फोन उठाया और यह फोन किसी ओर व्यक्ति का था। उक्त व्यक्ति बोला उसे व्हाट्स ऐप पर मैसेज क्यों भेज रहे हो, फिर एक और फोन और उस पर भी ऐसा ही सवाल और देखते ही देखते आधा दर्जन उस युवती को आ गए। पीडि़त युवती मैसेज भेजने के नाम पर इनकार करती रही और जैसे ही उसने अपना व्हाट्स ऐप चैक किया तो उसे ब्लॉक पाया। उधर, स्थानीय चौकी के कार्यकारी इंचार्ज पुष्पिंद्र सिंह ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत उन्हें मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App