कैंसर के खात्मे को आएंगे माहिर

बिलासपुर —विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस लाइन बिलासपुर में जवानों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की जाएगी। 31 मई को आयोजित होने वाले इस शिविर में हिमाचल डेंटल कालेज सुंदरनगर के छह ओरल कैंसर विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम इन जवानों की स्क्रीनिंग कर मुंह के कैंसर की जांच करेंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि हिमाचल डेंटल कालेज सुंदरनगर के प्रोफेसर एवं ओरल कैंसर विशेषज्ञ डा. दिव्य मल्होत्रा व उनकी टीम पुलिस लाइन में जवानों की जांच करेगी। इस में लोग भी पंहुचकर निःशुल्क कैंप का लाभ ले सकते हैं। कैंप सुबह दस बजे आरंभ होगा व दोपहर दो बजे तक ओरल स्क्रीनिंग की जाएगी। एसएसपी अशोक ने बताया कि कैंप में जांच के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति में कैंसर आदि के लक्षण पाए जाएंगे तो टीम इन्हें आगामी उपचार की सलाह देगी। वहीं, हिमाचल डेंटल कालेज सुंदरनगर के प्रोफेसर एवं ओरल कैंसर विशेषज्ञ डा. दिव्य मल्होत्रा ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर डेंटल एसोसिएशन द्वारा बरमाणा व  पुलिस लाइन बिलासपुर में निःशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बदलते दौर के साथ नशे के बढ़ते कारोबार ने बीमारियों का भी जाल बिछा दिया है। तंबाकू का सेवन करने से कैंसर जैसी घातक बीमारी अपना विस्तार कर रही है। तंबाकू जनित बीमारियों से हर साल हजारों लोग काल के ग्रास में समा जाते हैं। तंबाकू के उपयोग के चलते मुंह, फेफड़े का कैंसर हो जाता है। उल्लेखनीय है कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के तौर पर मनाते हैं, लेकिन लोग लगातार कैंसर की चपेट में आ रहे हैं। तंबाकू उत्पाद धीमे जहर के रूप में समाज के सभी वर्ग को प्रभावित कर रहा है।

मरीजों को मिलेगी विशेष छूट, 01972-222105 पर कॉल कर लें जानकारी 

बिलासपुर में आयोजित हो रहे कैंसर स्क्रीनिंग कैंपों में पंहुच रहे ओरल कैंसर के विशेषज्ञ एवं हिमाचल हेड नेक अस्पताल हमीरपुर के एमडी डा. दिव्य मल्होत्रा ने बताया कि तंबाकू का सेवन करने से कैंसर जैसी घातक बीमारी अपना विस्तार कर रही है, लेकिन समय रहते इसका उपचार काफी हद तक संभव है। उन्होंने बताया कि हिमाचल हेड नेक अस्पताल हमीरपुर में मुंह के कैंसर की जांच के साथ आपरेशन भी आंरभ हो गए हैं। यहां सीमित समय तक अस्पताल प्रंबधन ने कैंसर का ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को विशेष छूट देने का एलान किया है। मरीज अधिक जानकारी के लिए 01972-222105 पर कॉल कर सकते हैं।