कैथल के बिंद्र ने जीती बड़ी माली

बरमाणा  – विष्णु लखदाता छिंज कमेटी की ओर से विशाल दंगल का आयोजन करवाया गया। दंगल की शोभा बढ़ाने के लिए  समाजसेवी रोहित ठाकुर और क्षेत्र के प्रमुख व्यावसायी राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दंगल कमेटी के प्रधान धनीराम ठाकुर, उप प्रधान नंद लाल, सचिव अरुण ठाकुर, कोषाध्यक्ष अमर सिंह, मिल्क प्लांट मंडी से सेवानिवृत्त प्रबंधक कुबेर ठाकुर ने मुख्य अतिथि रोहित ठाकुर और राजेश ठाकुर तथा उनके साथ आए विशेष अतिथियों को हिमाचली टोपी व शाल से सम्मानित किया गया। दंगल की शोभा बढ़ाने के लिए बतौर मुख्यातिथि रहे रोहित ठाकुर और राजेश ठाकुर ने 11-11 हजार की राशि दी। इस मौके पर ग्लोबल ग्रुप के चेयरमैन अरुण ठाकुर व सहयोगी हिमांशु ठाकुर ने छिंज कमेटी प्रधान धनीराम ठाकुर के पिछले 12 वर्षों से लखदाता अखाड़े को सफल बनाने के प्रयासों को लेकर शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस छिंज प्रतियोगिता की खिताबी जंग के तीन मुख्य वर्गों में रही जिनमें बड़ी माली, छोटी माली और क्षेत्र की प्रसिद्ध विष्णु केसरी। छोटी माली का मुकाबला दिल्ली के नरेश व शिमला के धामी क्षेत्र के भूपेंद्र के बीच काफी संघर्षमय  रहा। अंत में धामी के भूपेंद्र ने नरेश को पटकनी देकर छोटी माली पर कब्जा जमाया। आयोजकों की ओर से  विजेता पहलवान 5100 रुपए व गुर्ज तथा उपविजेता पहलवान को  4100 रुपए व शाल भेंट कर पुरस्कृत किया गया। वहीं बड़ी माली का मुकाबला  कैथल के बिन्द्र पहलवान और  दिल्ली के रविंद्र के बीच हुआ जिसमें बिंद्र  ने रविंद्र को काफी संघर्ष के बाद पटकनी दे दी। इस बड़ी माली में विजेता पहलवान बिंद्र को 11000 रुपए नकद व गुर्ज तथा उपविजेता पहलवान को 9000 रुपए बतौर इनाम दिया। इसी तर्ज पर छिंज के विशेष आकर्षण के रूप में विष्णु केसरी में हुई जोरों की टक्कर में चांदपुर के प्रिंस और सायर के अक्षित के बीच रोचक कुश्ती रही। अंडर 16 के तहत हुई इस कुश्ती में विजेता रहे। प्रिंस  को 3100 रुपए गुर्ज व उपविजेता  अक्षित  को 2100 रुपए की राशि से नवाजा गया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी को बधाई दी।