कैथल में 7824 देंगे एचपीएस परीक्षा

By: May 26th, 2019 12:02 am

कैथल। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएस)द्वारा 26 मई को नायब तहसीलदार पद हेतु आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस लिखित परीक्षा को आयोग की हिदायतों अनुसार नकल रहित एवं शांति पूर्वक ढंग से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन द्वारा इस लिखित परीक्षा हेतु सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी लघु सचिवालय स्थित सभागार में इस परीक्षा के नोडल अधिकारी तथा कैथल सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक जगदीप सिंह व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ लिखित परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों व सुपरवाइजरों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस परीक्षा के दौरान सत्तर्क रहें तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाईश न छोड़े। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में दीवार घड़ी लगवाना सुनिश्चित किया जाए तथा परीक्षा केंद्रों में बिजली, पंखें, पीने का पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी परीक्षा केंद्रों की पूर्ण रूप से जांच करवाई जाए तथा आयोग द्वारा लगवाए गए मोबाइल जैमर की भी जांच की जाए। परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात किए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी जांच करवाई जाए। डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि आयोग द्वारा जिला में 26 मई को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 16 शिक्षण संस्थानों में 26 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। इस परीक्षा में 7824 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आयोग की हिदायतों अनुसार सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में सुबह साढ़े आठ बजे से नौ बजकर 50 मिनट तक प्रवेश की अनुमति रहेगी तथा इसके उपरांत परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे।

पिंजौर में छबील लगाई

पंचकूला। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर पिंजौर में सदस्यों ने संत रामानंद जी महाराज की शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ठंडे व मीठे पानी की छबील लगाई। इस मौके पर सेवादारों ने दिन भर सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर और राहगीरों को ठंडा मीठा पानी पिलाया। इस मौके पर कई गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App