कैप्टन ने ठप किया पंजाब का विकास 

By: May 10th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मित्तल पैलेस में हलका फरीदकोट से चुनाव लड़ रहे गुलजार सिंह रनिके के पक्ष में चुनाव रैली को संबोधित करते कहा कि कैप्टन ने सत्ता संभालने के बाद सारा विकास ठप करके रख दिया है। उन्होंने बेअदबी मुद्दे पर बोलते कहा कि हम हमेशा ही गुरुओं का सम्मान करते हैं तथा हमने कभी भी धर्म के नाम पर सियासत नहीं की।  सुखबीर ने कहा कि जिसने भी बेअदबी की है या करवाई है, उसके खानदान का कुछ भी न रहे। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कैप्टन सरकार लोगों को झूठ बोलकर सत्ता में आई है और सत्ता में आने के बाद सारे वायदे भूल गए है तथा लोगों को अकाली दल द्वारा दी गई सभी सहूलियतें बंद कर दी गई हैं। चुनाव आयोग ने मतदान पर्ची पर छापी गलत तारीख, 19 मई की जगह लिखा पहली जनवरी  गुरदासपुर। पंजाब में लोकसभा चुनाव की तारीख 19 मई निश्चित की गई है, लेकिन गुरदासपुर में एक व्यक्ति की मतदान पर्ची में चुनाव आयोग की तरफ से बड़ी गलती की गई है। दरअसल, गुरदासपुर में कई लोगों को जो वोटर पर्ची दी गई है, उसमें वोट डालने की तारीख 19 मई की जगह पहली जनवरी, 2019 लिखी गई है। जिसको भी यह पर्ची मिली वह हैरान है कि चुनाव आयोग इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App