कैप्टन पर भड़कीं सिद्धू की पत्नी

पंजाब कांग्रेस में दरार; नवजोत बोलीं; क्या गलत कहा, जो मिर्ची लग रही है

अमृतसर –पंजाब की राजनीति में लोकसभा चुनाव के बाद नवजोत सिंह सिद्धू सबसे अधिक चर्चा का विषय बन गए हैं। चुनाव के समय गूंजी सिद्धू वाणी की गूंज अब भी है और इसका राज्य की राजनीति खासकर कांग्रेस पर असर पड़ना तय लग रहा है। चुनाव के समय अपने खिलाफ सिद्धू के बयान पर कड़ा रुख दिखाने वाले सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह पर अब डा. नवजोत कौर सिद्धू ने पलटवार किया है। सिद्धू की पत्नी डा. नवजोत सिंह ने आक्रामक तेवर दिखाए है। उन्होंने कहा कि आखिर सिद्धू ने क्या गलत कहा, जिसकी वजह से कुछ लोगों को मिर्च लगी हुई है। दूसरी ओर शिअद और भाजपा ने कहा है, सिद्धू बताएं कि अमेठी से राहुल गांधी की हार के बाद वह सियासत कब छोड़ रहे हैं। डा. नवजोत कौर सिद्धू सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह व अन्य मंत्रियों द्वारा सिद्धू पर निशाना साधने के बाद सामने आई हैं। वह बेहद आक्त्रामक तेवर में दिखीं। उन्होंने कहा, सिद्धू ने कुछ गलत नहीं कहा है, पता नहीं कुछ लोगों को मिर्जी क्यों लगी है। उन्होंने यही कहा कि जो लोग बादल के साथ मिले हुए है और कांग्रेस में रहते हुए पार्टी का नुकसान कर रहे है, उन्हें ठोक देना चाहिए। इसमें गलत क्या है। यह पूछे जाने पर कि  सिद्धू ने स्थानीय निकाय विभाग में कोई काम नहीं किया, नवजोत कौर ने कहा, हमारे पास सारे आंकड़े मौजूद है।

भाजपा ने फेल मंत्री बोल कसा तंज

उधर, दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने कहा कि सिद्धू फेल मंत्री साबित हुए है। पिछले दो सालों से गुरुनगरी का विकास रुका हुआ है। जिसके चलते ही शहरी हलकों से कांग्रेस को बुरी तरह से डाउनफॉल झेलना पड़ा है। दबी जुबान में कांग्रेसी भी मान रहे है कि निकाय विभाग में सिद्धू की विफलता का खामियाजा कांग्रेस को शहरी हलकों में लोकसभा चुनाव में झेलना पड़ा है।