कैम्पबेल-शाई की विश्व रिकार्ड साझेदारी से जीता विंडीज़

By: May 6th, 2019 3:17 pm

 

कैम्पबेल-शाई की विश्व रिकार्ड साझेदारी से जीता विंडीज़

 जॉन कैम्पबेल और शाई होप के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नयी विश्व रिकार्ड साझेदारी की मदद से वेस्टइंडीज़ ने क्लोनटर्फ क्रिकेट क्लब में त्रिकोणीय सीरीज़ के पहले मुकाबले में आयरलैंड को 196 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया है।
कैम्पबेल ने 137 गेंदों में 15 चौके और छह छक्के जड़ते हुये 179 रन तथा होप ने 152 गेंदों में 22 चौके और दो छक्के लगाकर 170 रन की अहम पारियां खेलीं और पहले विकेट के लिये 365 रन जोड़ डाले। विंडीज़ ने इन पारियों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 381 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।एकतरफा मुकाबले में फिर मेजबान आयरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुये 34.4 ओवर में 185 पर ढेर हो गयी। विंडीज़ ने अच्छी बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी भी की और एश्ले नर्स ने 7.4 ओवर में 51 रन पर सर्वाधिक चार विकेट लिये जबकि शैनन गैबरिएल को 44 रन पर तीन विकेट और केमर रोच को दो विकेट हाथ लगे।मैच में कैम्पबेल को उनके करियर के पहले वनडे शतक के लिये मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले विंडीज़ टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया, जो निर्णय उसे काफी भारी पड़ा और विंडीज़ की ओपनिंग जोड़ी कैम्पबेल-होप ने पहले विकेट के लिये 365 रन की विश्व रिकार्ड साझेदारी कर डाली।इससे पहले पाकिस्तान के इमाम उल हक और फख़र ज़मान ने गत वर्ष जुलाई में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 304 रन की ओपनिंग साझेदारी का वनडे विश्व रिकार्ड बनाया था। हालांकि दोनों बल्लेबाज़ पुरूष वनडे में किसी भी विकेट के लिये सर्वाेच्च साझेदारी के रिकार्ड से केवल 7 रन दूर रह गये। क्रिस गेल और मार्लोन सैम्युअल्स ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 2015 विश्वकप में दूसरे विकेट के लिये 372 रन की रिकार्ड साझेदारी की थी।कैम्पबेल और होप को एक ही ओवर में बैरी मैकार्थी ने आउट कर उनकी साझेदारी पर ब्रेक लगाया। आयरिश गेंदबाज़ मैकार्थी को 10 ओवर में 76 रन देकर दो विकेट हाथ लगे। लेकिन आयरिश बल्लेबाज़ों में अकेले केविन ओ ब्रायन ही संघर्ष करते दिखे जिन्होंने मध्यक्रम में 68 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App