कैरम एकल वर्ग में राजू बने चैंपियन

By: May 11th, 2019 12:04 am

सोलन -सोलन होम्योपैथी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल कुमारहट्टी में चल रही सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण में इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज के प्रधानाचार्य डा. एनपी सिंह ने किया। कालेज की स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे चरण में कैरम, चैस, टैनिक्वायड और स्किपिंग प्रतिर्स्पधाएं हुई। टैनिक्वायड एकल में छात्र वर्ग में आकाश अरोड़ा विजेता एवं डोकुर उपविजेता रहे। छात्रा वर्ग में कीर्ति चहल विजेता एवं मेघा उपविजेता रहे। टैनिक्वायड डबल्स में छात्र वर्ग में अजीम व यासर की जोड़ी विजेता एवं कन्हैयार व आकाश की जोड़ी उपविजेता रही। छात्रा वर्ग में मेघा व रंजना की जोड़ी विजेता एवं यामिनी की जोड़ी उपविजेता रही। कैरम एकल छात्र वर्ग में राजू विजेता एवं जाहिद डार उपविजेता रहे। छात्रा वर्ग में किरणमाला विजेता एवं उमा शर्मा उपविजेता रहे। कैरम डबल्स में किरणमाला एवं इशोरी देवी की जोड़ी विजेता व केदार बत्रा एवं अनुज सैणी की जोड़ी उपविजेता रही। चैस में छात्र वर्ग में पुन्यो गाविंग विजेता व नरेंद्र उपविजेता रहे। छात्रा वग्र में समायली विजेता व साक्षी गर्ग उपविजेता रहे। स्किपिंग में छात्र वर्ग में कन्हैया प्रथम, डोकुर द्वितीय व राजू तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में सौम्या प्रथम, अनन्या सिंह व नम्रता द्वितीय व नेहा शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। कालेज के प्रशासनिक अधिकारी विशाल शर्मा ने स्पोर्ट्स कमेटी सदस्य समीर, डा. तुशीत कटोच, डा. मनीष त्रिपाठी को इंडोर गेम्स के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App