कैरियर अकादमी के छात्रों ने जेईई मेन्स में लहराया परचम

By: May 1st, 2019 12:05 am

नाहन—हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं व जमा दो परीक्षा के परिणाम के बाद अब कैरियर अकादमी के 18 छात्रों ने जेईई मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल जिला सिरमौर बल्कि अकादमी का नाम रोशन किया है। बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के बाद कैरियर अकादमी के 18 छात्रों ने इंजीनियरिंग की जेईई मेन्स प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। कैरियर अकादमी नाहन के चेयरमैन एसएस राठी, निदेशक मनोज राठी व ललित राठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कैरियर अकादमी के छह छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक में स्थान बनाया है। अकादमी के रजत ने ऑल इंडिया लेवल पर 434वां रैंक हासिल किया है। इसके अलावा ऋषभ ने 1378, सूरज ने 1445, रमन ने 16801, मोहम्मद कैफ ने 35852, जबकि आरूष ने 52060वां रैंक हासिल किया है। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स की परीक्षा में सफलता पाई है उनमें उदय, निशांत, नकुल, तरुण, मोहित, अभिनव, नंदिनी, अर्णव, विजय भाटिया, परणिता, ऋतिका, विकास शामिल है। इन छात्रों ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय कैरियर अकादमी के निदेशक मनोज राठी व ललित राठी के अलावा अपने माता-पिता व कैरियर अकादमी के अन्य अध्यापकों को देते हैं। मनोज राठी ने बताया कि अकादमी के यह विद्यार्थी यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात यह सभी विद्यार्थी जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए पात्र हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा आईआईटी में प्रवेश के लिए ली जाती है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी बोर्ड की परीक्षा के साथ कर रहे थे। इस अवसर पर कैरियर अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी ने एक साधारण समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्थान हमेशा ही छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कृतसंकल्पित रहा है। संस्थान के निदेशक मनोज राठी व ललित राठी तथा प्राधानाचार्य ने सभी बच्चों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों की इस सफलता से स्टाफ व बच्चों में खुशी का माहौल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App