कोताही पर पोलिंग पार्टी सस्पेंड

By: May 22nd, 2019 12:05 am

बीबीएन—नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत कश्मीरपुर पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान लापरवाही बरतने वाली पोलिंग पार्टी पर निलंबन की गाज गिरी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पूरे मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद कश्मीरपुर पोलिंग बूथ के सेक्टर आफिसर, दोनों पोलिंग आफिसर सहित प्रिजाइडिंग आफिसर व असिस्टेंट प्रिजाइडिंग आफिसर को सस्पेंड कर दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान नालागढ़ के कश्मीरपुर पोलिंग बूथ पर बड़ी लापरवाही सामने आई थी, यहां  पर मतदान के दिन मॉक पोल के वोट डिलीट किए बिना ही मतदान करवाया जा रहा था। उस दौरान लापरवाही सामने आने के बाद जिलाधीश सोलन ने पूरी पोलिंग पार्टी को बदल दिया और नई पोलिंग पार्टी से मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया। दरअसल नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कश्मीरपुर पोलिंग बूथ पर मॉक पोल के 50 वोट डाले गए थे,पोलिंग पार्टी ने इन्हें डिलीट किए बिना मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी,काफी देर बाद जब इस गलती का पता चला तब तक ईवीएम में मॉक पोल के 50 वोट सहित 36 अन्य वोट डल चुके थे। यहां पोलिंग पार्टी ने उच्च अधिकारियों  को जानकारी दिए बिना ही सभी वोट डिलीट कर दिए। जब एआरओ को इसका पता चला तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को इस बाबत सूचना दी जिसके बाद पूरी पोलिंग पार्टी को बदल दिया गया। इस दौरान हालांकि कुछ देर के लिए मतदान रूका भी लेकिन उसके बाद इस बूथ पर सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुरे मामले में रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया है। पोलिंग पार्टी में शामिल कश्मीरपुर पोलिंग बूथ के सेक्टर आफिसर, दोनों पोलिंग आफिसर सहित प्रिजाइडिंग आफिसर व असिस्टेंट प्रिजाइडिंग आफिसर को सस्पेंड कर दिया है। मतदान के लिए कई बार प्रशिक्षण देने के बावजूद पोलिंग पार्टी की लापरवाही का यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने पोलिंग पार्टी को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App