क्या तारों से आवाजें निकलती हैं

By: May 8th, 2019 12:05 am

भारतीय और ब्रिटिश वैज्ञानिकों के एक दल को प्रयोग में साक्ष्य मिले हैं कि तारे भी आवाजें पैदा कर सकते हैं। हालांकि ये आवाजें इतनी ज्यादा आवृत्ति की होती हैं कि इन्हें इनसान या अन्य कोई स्तनपायी जीव नहीं सुन सकते। रिसर्च के शोधकर्ताओं को यह साक्ष्य तब मिले, जब वे एक प्लाज्मा लक्ष्य पर बेहद तीव्र लेजर किरणें पड़ने के प्रयोग में कुछ असामान्य नजर आने पर उसका गहराई से परीक्षण कर रहे थे। शोधकर्ताओं ने पाया कि लेजर किरण पड़ने के तुरंत बाद प्लाज्मा का प्रवाह बेहद तेजी से उच्च घनत्व वाले क्षेत्र से कम घनत्व वाले क्षेत्र की ओर हो गया। यह प्रतिक्रिया लेजर से संपर्क के महज एक सेकंड के 10 खरबवें हिस्से जितने समय में हुई। इससे ऐसा नजारा दर्ज हुआ, जैसा किसी सड़क पर ट्रैफिक जाम के समय होता है। प्लाज्मा के इस प्रवाह के दबाव से कंपन की एक शृंखला पैदा हुई, जिससे एक ध्वनि तरंग उत्पन्न हुई।  प्लाज्मा, प्रकृति में मौजूद पदार्थों की सभी चार अवस्थाओं में एक अवस्था है, बाकी तीन अवस्थाएं ठोस, तरल और गैस होती हैं। इस तरंग की आवृत्ति करीब 10 खरब एक ट्रिलियन हर्ट्ज रही। उत्पन्न हुई यह ध्वनि अप्रत्याशित थी, लेकिन यह ऐसे किसी पदार्थ से पैदा हो सकने वाली सर्वाधिक तीव्र आवृत्ति वाली ध्वनि थी।  डा. जॉन पैस्ले ने कहा कि प्रकृति में जिन कुछ जगहों से इस तरह का प्रभाव उत्पन्न हो सकता है, तारे उनमें से एक हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App