क्रिश्चियन नर्सिंग कालेज में खूब चली रस्साकशी

कुल्लू। क्रश्चियन नर्सिंग कालेज ढालपुर कुल्लू में नर्सिंग सप्ताह का पांचवां दिन खेलों के आयोजन के साथ शुरू हुआ। नर्सिंग सप्ताह का यह दिन बड़ी चहल-पहल वाला रहा। इस अवसर पर कालेज के निदेशक सुखदेव मसीह, प्रधानाचार्या व अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। नर्सिंग सप्ताह के पांचवें दिन भिन्न-भिन्न प्रकार के खेल करवाए गए जिनमें रस्साकशी नींबू रेस, थ्री लैग रेस, म्यूजिकल चेयर, जलेबी रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया, जिन्हें जीतने के लिए कालेज की छात्राओं ने खूब पसीना बहाया। इन प्रतियोगिताओं में सभी बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष, जीएनएम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की कुल 139 छात्राओं ने भाग लिया। बताते चलें कि मटका फोड़ की प्रतियोगिता में कुल 12, थ्री लैग रेस में 24, नींबू रेस में 21, बोरी रेस में नौ व जलेबी की रेस में 17 वहीं म्यूजिकल चेयर में 16 छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर बतौर जज कालेज के निदेशक सुखदेव मसीह जी रहे। उन्होंने कायक्रम के आयोजन को लेकर अध्यापिकाओं व छात्राओं की खूब प्रशंसा की, साथ ही ऐसे अवसरों पर भाग लेने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इन सभी प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा नर्सिस सप्ताह के अंतिम दिन की जाएगी व छात्राओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।