खड़ामुख-न्याग्रां सड़क  की बदलेगी लुक

By: May 30th, 2019 12:03 am

भरमौर –उपमंडल के खडामुख-न्याग्रां मुख्य मार्ग मखमली होगा और झटकों से भी यात्रियों को राहत मिलेगी। सड़क पर नेशनल हाई-वे की तर्ज पर टायरिंग की जाएगी। साथ ही सड़क के तंग प्वाइंट को भी चौड़ा किया जाएगा। दो वर्ष के भीतर इस पूरे कार्य को अंजाम तक पहंुचाया जाएगा और इस पर करीब साढे़ 23 करोड़ की राशि खर्च होगी। बहरहाल, लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया चलाई गई है और 15 से 20 दिनों के भीतर इस प्रक्रिया को निपटा लिया जाएगा। खबर की पुष्टि लोक निर्माण विभाग के भरमौर स्थित अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने की है। जानकारी के अनुसार खडामुख से न्याग्रां तक की सड़क को गड्ढों से मुक्ति दिलाने के लिए विभाग की ओर से कवायद आरंभ कर दी है। इस कड़ी में साढ़े 23 करोड़ की राशि खर्च की सड़क को चकाचक किया जाएगा, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है और 15 से 20  दिनों के भीतर संभवता इस प्रक्रिया को पूरा करने की उम्मीद है। करोड़ों रुपए की इस राशि से खडा़मुख से न्याग्रां तक के सड़क के हिस्से में तंग प्वाइंट को चौडा़ किया जाएगा। साथ ही नेशनल हाई-वे की तर्ज पर टायरिंग के कार्य को किया जाएगा। जाहिर है कि मौजूदा समय में खडा़मुख-न्याग्रां मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। सड़क पर बड़े-बड़ गड्ढों की वजह से यात्रियों को यहां पर परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। वहीं वाहन चालकों के लिए भी इस रोड पर सफर महंगा साबित हो रहा है। लोक निर्माण विभाग की इस कवायद के बाद जनता को भी राहत मिलने की उम्मीद पैदा हो गई है। पता चला है कि पूर्व में भी इस कार्य को लेकर टेंडर प्रक्रिया आयोजित की गई थी, लेकिन प्रक्रिया में एक ही ठेकेदार के हिस्सा लेने के बाद नए सिरे से यह आयोजित की गई है। उधर, लोक निर्माण विभाग के भरमौर स्थित अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि खड़ामुख-न्याग्रां सड़क पर एनएच की तर्ज पर टायरिंग की जाएगी और कुछ कटिंग का कार्य भी होगा। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App