खड़ामुख में सड़क पर गिरी पहाड़ी

By: May 8th, 2019 12:10 am

भरमौर—खड़ामुख-होली सड़क पर यातायात छह घंटों से ठप पड़ा हुआ है। कुठेड़ नाला के पास अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा गिरने के चलते यह दिक्कत पेश आई है। हालत यह है कि सड़क को आर-पार करने के लिए भी जगह नहीं बची है। लिहाजा सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम मशीनरी के साथ सड़क बहाली के कार्य में जुट गई है। उम्मीद है कि रात तक सड़क यातायात के लिए बहाल कर दी जाएगी। अहम है कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर के खोखले हो चुके पहाड़ आए दिन यात्रियों के लिए परेशानी का सबव बन रहे हैं। वहीं, यातायात बाधित होने के साथ-साथ खोखले पहाड़ों की वजह से हादसे का भी यहां पर खतरा बना रहता है। मंगलवार दोपहर बाद एक बजे के आसपास खड़ामुख-होली सड़क पर कुठेड नाला के समीप पहाड़ी का एक बडा हिस्सा सड़क पर आ गिरा, जिसके कारण सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें और मलबा आने से यह पूरी तरह से दफन हो गई। इस बीच यात्री आर-पार होने के चलते पहाड़ी रास्ते से जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरते देखे गए। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एसके धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि कुठेड नाला के पास पहाड़ी दरकने के चलते सडक बंद हुई है। उन्होंने कहा कि विभागीय टीम मशीनरी के साथ सड़क बहाली के कार्य में जुटी हुई है। प्रयास रहेगा कि जल्द सड़क को यातयात हेतु बहाल कर दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App