खड़ामुख-होली सड़क पर फिर भू-स्खलन

By: May 10th, 2019 12:04 am

भरमौर –जनजातीय क्षेत्र भरमौर की खड़ामुख-होली मुख्य सड़क पर गुरुवार को भी घंटों वाहनों की आवाजाही बंद रही। जिसके चलते तड़के होली घाटी से कांगड़ा और जिला मुख्यालय चंबा के रूट पर जाने वाले बसों के पहिए भी थमे रहे। कुठेड़ नाला के पास रुक-रुक कर पहाड़ी दरकने के चलते यह स्थिति पैदा हुई है। बहरहाल दोपहर में सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया, लेकिन अभी भी यहां पर वाहनों की आवाजाही पुन थमने की संभावना बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी  खड़ामुख-होली मुख्य सड़क पर कुठेड नाला के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरकने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई थी। इस दौरान लोक निर्माण विभाग ने करीब चौबीस घंटों की कड़ी जद्दोजहद के बाद सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया। जिसके बाद बुधवार देर रात पुन सड़क पर भू-स्खलन होने के कारण वाहनांे की आवाजाही फिर बंद गई। लिहाजा सूचना मिलने के उपरांत लोक निर्माण विभाग ने सुबह ही चार मशीनें लगाकर सड़क को यातायात के लिए बहाल करने हेतू युद्वस्तर पर कार्य आरंभ कर दिया।  बताया जा रहा है कि जिस जगह पर पहाड़ी दरकी है, वहां पर रुक-रुक कर भू-स्खलन हो रहा है। इस स्थिति में यहां पर वाहनों को आर-पार करना भी काफी रिस्की बना हुआ है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एसके धीमान का कहना है कि कुठेड नाला के पास गुरुवार को वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी। दोपहर तक सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि विभाग यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से मुस्तैद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App