खबर छपते ही धूल से मिली राहत

By: May 8th, 2019 12:05 am

जवाली—प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल ने 5 मई को ‘लब में पीडब्ल्यूडी के खिलाफ खोला मोर्चा’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार का असर मंगलवार को उस समय देखने को मिला, जब लोक निर्माण विभाग द्वारा टैंक लगाकर लब चौक में चारों तरफ पानी का छिड़काव किया गया। आखिरकार दुकानदारों सहित राहगीरों ने पानी का छिड़काव होने पर उड़ रही धूल से निजात महसूस की। लब व्यापार मंडल के प्रवक्ता अश्विनी शर्मा, मलकियत सिंह, संजय कुमार, अशोक कुमार, पुनीत, सरूप सिंह, इंद्र कंदोरिया, सुनीत, काका राम, तरसेम,  विशंभर, अश्विनी, मोहन लाल, जीवन कुमार, पूर्ण व सन्नी इत्यादि ने कहा कि चौक में अंडरग्राउंड निकासी नाली बनाने का कार्य ठेकेदार को दिया गया और चौक को चारों तरफ से ऊंचा उठाने के लिए मिट्टी डाली गई, लेकिन करीब तीन माह बीज जाने के उपरांत भी चौक पर कोलतार नहीं डाली गई जिस कारण धूल ही धूल उड़ रही थी। चौक पर न तो ठेकेदार पानी का छिड़काव करवा रहा था और न ही विभाग की नजर-ए-इनायत इस तरफ रही। धूल उड़ने से दुकानों के अंदर धूल ही धूल दिख रही थी तथा धूल के कारण सामान खराब हो रहा था। खाने योग्य वस्तुएं जैसे मिठाइयां इत्यादि खराब हो रही थीं। आखिरकार इस समस्या को प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप दिव्य हिमाचल ने प्रमुखता से उठाया गया और समाचार प्रकाशित होने पर विभाग ने टैंक लगाकर पानी का छिड़काव कर दिया। लब व्यापार मंडल के प्रवक्ता अश्विनी शर्मा, मलकियत सिंह, संजय कुमार, अशोक कुमार, पुनीत, सरूप सिंह, इंद्र कंदोरिया, सुनीत, काका राम, तरसेम, विशंभर, अश्विनी, मोहन लाल, जीवन कुमार, पूर्ण व सन्नी इत्यादि ने प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ तथा एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि जहां ‘दिव्य हिमाचल’ ने समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित करवा हल करवाया। वैसे ही एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने विभाग को पानी का छिड़काव करने के आदेश देकर भी विभाग को पानी छिड़काव करवाया।  उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र प्रदेश का एकमात्र ऐसा समाचार पत्र है, जो कि प्रदेश की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका हल करवाता है। उन्होंने कहा कि आज ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र प्रदेश वासियों की दिलों की धड़कन बन चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App