खबर छपते ही हैंडपंप की मरम्मत

By: May 23rd, 2019 12:02 am

भोटा –एचआरटीसी बस अड्डा भोटा में खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत शुरू हो गई। ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र ने इसे प्रमुखता से उठाया था। इसी का नतीजा है कि स्थानीय दुकानदारों व लोगों को जल्द ही साफ व स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा। बता दंे कि बस अड्डा भोटा के हैंडपंप में कई वर्ष पहले मोटर फिट की गई थी, जो इकि लंबे असरे से खराब पड़ी थी। ऐसे में यात्रियों को अड्डा में पीने का पानी नहीं मिल रहा था। उन्हें दुकानों से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही थी। यही नहीं अड्डे में लगाया गया दूसरा हैंडपंप भी गंदा पानी उगलता है। इसके चलते लोगों को गर्मी के मौसम में पानी को लेकर खासा परेशान होना पड़ रहा था। ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने इसे प्रमुखता से उठाया। उसके बाद ही निगम के आला अधिकारी हरकत में आए और अड्डे में खराब पड़े हैंडपंप को ठीक करने के निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग की मानें तो खराब हैंडपंप को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को साफ व स्वच्छ जल पीने को मिल सके। वहीं स्थानीय दुकानदारों मे पवन, मनोज, विनोद कतना, लक्की, पंकज आदि ने ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र के प्रयासों का आभार जताया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App