खराब मौसम ने वापस भेजा चौपर

ईवीएम-वीवीपैट लेकर चंबा से पांगी जा रहा था हेलिकाप्टर

चंबा —लोकसभा चुनावों के लिए ईवीएम व वीवीपैट को वायुसेना के हेलिकाप्टर के जरिए पांगी सुरक्षित पहुंचाने की योजना में खराब मौसम बाधा बन गया। भरमौर से ईवीएम व वीवीपैट मशीनें लेकर रविवार को वायुसेना के हेलिकाप्टर ने उड़ान भरी, मगर खराब मौसम के चलते हेलिकाप्टर बीच राह से वापस लौट आया। हालांकि इसके बाद हेलिकाप्टर ने भरमौर से दो- तीन बार उड़ान भरी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। अब ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वाया कुल्लू पांगी पहुंचाया जाएगा। भरमौर से ईवीएम व वीवीपैट मशीनें लेकर सोमवार सुबह वाहन पांगी को रवाना होंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रविवार को वायुसेना के हेलिकाप्टर के जरिए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को पांगी भिजवाने को लेकर कदमताल की गई, मगर खराब मौसम के चलते हेलिकाप्टर मशीनों के साथ पांगी लैंड नहीं कर पाया और यह बीच राह से वापस भरमौर लौट आया। उन्होंने बताया कि हेलिकाप्टर ने पांगी के लिए दो-तीन बार उड़ान भरी, लेकिन खराब मौसम के चलते चुनाव सामग्री पांगी पहुंचाने की कवायद सिरे नहीं चढ़ पाई। उन्होंने बताया कि पांगी के लिए सोमवार को ईवीएम व वीवीपैट मशीनें अब सड़क मार्ग से भेजी जाएंगी। सोमवार सुबह वाहन ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को लेकर वाया कुल्लू होते पांगी पहुंचेंगे। तय समय से पहले  ईवीएम व वीवीपैट मशीनें सुरक्षित पांगी पहुंचा दी जाएंगी। बताते चलें कि पांगी मंडी संसदीय सीट के अधीन पड़ने वाले भरमौर हलके के अधीन आता है।