खराहल घाटी के पुईद में दिया मतदान का संदेश

By: May 17th, 2019 12:05 am

कुल्लू —खराहल घाटी के पुईद में ग्रामीण उत्सव के दौरान पूरी घाटी के लोग देवदर्शन के लिए आए थे। वहीं इस उत्सव में लोकतंत्र के महापर्व का भी संदेश दिया गया।  जिला नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला युवा समन्वयक डा. लाल सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से हम ग्रामीण मेलों व त्योहारों व उत्सवों को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, उसी प्रकार लोकतंत्र के महापर्व को भी उसी हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत को और गौरवान्वित बनाने के लिए हम सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका सुनिश्चित करानी होगी। वहीं, बीडीओ कुल्लू डा. जयवंती ठाकुर के अगवाई में खराहल स्थित पुईद गांव में स्थानीय मेले के दौरान वीवीपैट व ईवीएम मशीन के बारे में प्रेक्टिकल जानकारी दी गई, ताकि मतदान वाले दिन वोट देते समय मतदाताओं को कोई परेशानी न हो। इस दौरान नोडल अधिकारी प्रदीप, सहायक नोडल अधिकारी राजीव चड्डा, कार्यालय से वीवीपैट एक्सपर्ट, किंजा घनश्याम शास्त्री एवं मेला कमेटी के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App