खाई में गिरी कार, पेड़ में जा फंसी

कंडाघाट—कंडाघाट में मंगलवार सुबह एक कार सड़क से लगभग 150 फुट गहरी खाई में गिरने के बाद पेड़ में जा फंसी। यदि कार पेड़ में न फंसती तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। यह हादसा उस समय हुए जब सुनील जो कि जुन्गा में बिजली विभाग में तैनात है अपने रिश्तेदार आशीष व अन्य युवक सनी के साथ जुन्गा से सोलन की तरफ  जा रहा था, जैसे ही कार कंडाघाट से तीन किलोमीटर सोलन मार्ग पर पहंुची तो कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। सुनील ने यह कार दो माह पहले ही ली थी। कार में सवार लोगों ने शराब का सेवन किया हुआ था। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। जहा तीनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद सोलन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं, कंडाघाट पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कंडाघाट डा. पीएस नंदा ने बताया कि कार तीन लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल लाया गया था। सभी ने शराब का सेवन किया हुआ था। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उपचार के लिए सोलन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।