खाई में समाई आल्टो, एक की मौत

सोलन मीन्स मार्ग पर चाड़ना के समीप पेश आया हादसा, एक गंभीर पीजीआई रैफर

नौहराधार -गुरुवार देर शाम को सोलन मीन्स मार्ग पर चाड़ना के समीप एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमंे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार (एचपी 16. 3395) करीब 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार जितेंद्र सिंह पुत्र रामस्वरूप उम्र 21 वर्ष कांडो निवासी की मृत्यु हो गई जब कि विशाल पुत्र धर्मपाल उम्र 25 वर्ष  घंदूरी निवासी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार यह गाड़ी चाडना से मात्र 300 मीटर आगे अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधी 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जैसे ही यह गाड़ी गिरी तो चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के गांव चाडना व कंडाकोटि के लोग दौड़ते हुए दस मिनट के भीतर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा दोनों व्यक्तियों को उठाकर चाडना पीएचसी लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने इन दोनों को नौहराधार सीएचसी रैफर किया मगर जितेंद्र ने रास्ते मंे ही दम तोड़ दिया। विशाल को नौहराधार अस्पताल से सोलन रैफर किया गया। घायल विशाल के सिर व नाक में ज्यादा चोट लगने से सोलन से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया हैं। हैरानी की बात यह है कि ग्रामीणों ने जब 108 एंबुलेंस को फोन किया तो नौहराधार से जवाब मिला कि एंबुलेंस खराब है। नौहराधार की एंबुलेंस तीन दिन से खराब है। बता दें कि जिला सिरमौर की अधिकतर एंबुलेंस खड़ी हैं। ग्रामीणों को मजबूरी में प्र्राइवेट गाडि़यों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाना पड़ता हैं। ऐसा ही बाकया चाडना दुर्घटना में आया इन्हें भी प्राइवेट गाड़ी में अस्पताल पहुंचाना पड़ा। समय रहते एंबुलेंस मिल जाती तो शायद जितेंद्र की जिंदगी बच सकती थी। जितेंद्र का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया हैं। घटनास्थल पर नौहराधार पुलिस तुरंत पहुंची व छानबीन में जुट गई। पुलिस प्रभारी नौहराधार मोहन सिंह ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना होने की छानबीन की जा रही हैं। उधर, तहसीलदार नौहराधार राजीव रानटा ने मृतक के परिजनों को फोरी राहत के रूप में 10 हजार रुपए व घायल को पांच हजार रुपए दिए।