खाई में समाया टिप्पर, ड्राइवर की मौत

By: May 7th, 2019 12:05 am

कंडाघाट—कंडाघाट में सोमवार को एक टिप्पर के खाई में गिरने के कारण टिप्पर चालक राजेश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए शोघी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायल व्यक्ति को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला अस्पताल के रैफर कर दिया गया। वहीं, सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कंडाघाट सुरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मौके का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार इन दिनों चंबाघाट से कैथली घाट तक फोरलेन का कार्य चल रहा है। हर रोज की भांति सोमवार को भी फोरलेन में लगे राजेश प्रसाद टिप्पर (यूके-04सीबी-5010)  में खुदाई से निकली मिट्टी लेकर वाकनाघाट से जेपी विवि को जाने वाले मार्ग पर ले जा रहा था। जैसे ही टिप्पर विवि के समीप पहुंचा तो टिप्पर सड़क के साथ लगती खाई में जा गिरा। स्थानीय गांव के लोगों को जैसे ही टिप्पर के खाई में गिरने की आवाज आई गांव के लोग टिप्पर की ओर भागे। स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद चालक को टिप्पर से बाहर निकाला तब तक चालक की सांसें चल रही थी स्थानीय लोगों ने घायल चालक को उपचार के लिए शोघी अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक चालक मर चुका था। वाकना हल्का पटवारी व स्थानीय पुलिस ने भी मौके का जायजा लिया। मृतक की शिनाख्त राजेश प्रसाद निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

क्या कहना है कंडाघाट तहसीलदार का

तहसीलदार कंडाघाट ओपी मेहता ने बताया कि मृतक राजेश प्रसाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिवार वालों को इस की सूचना दे दी गई है। जैसे ही परिवार के सदस्य यहा पहुंचेंगे तो स्थानीय प्रशासन की तरफ  से परिवार वालों को 20 हजार रुपए की फौरी राहत दी जाएगी।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी कंडाघाट

कंडाघाट के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मौके का जायजा लेने के बाद पुलिस द्वारा अपनी जांच शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App