खाई में समाया टिप्पर, बुजुर्ग महिला की मौत

By: May 17th, 2019 12:10 am

कंडाघाट—पर्यटन नगरी चायल में बुधवार देर सायं एक टिप्पर लगभग 400 फुट गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका तीन माह का पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में बच्चे को चायल अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया, जहां से बच्चे को उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार देर सायं उस समय हुआ जब चायल से सोलन वाया झाझा मार्ग पर सड़क पर गटका बिछाने के कार्य मंे लगी लेबर छुट्टी होने के बाद सड़क के किनारे खड़े टिप्पर(एचपी-07डी-4890) में तसले व अन्य सामान रख रहे थे तो उसी दौरान टिप्पर के नीचे की जगह बैठ गई और टिप्पर खाई में जा गिरा। इस दौरान टिप्पर में सामान रख रही 60 वर्षीय महिला बेदामी देवी की चुनी टिप्पर में जा फंसी जिस कारण महिला टिप्पर के साथ खाई में चली गई,जबकि उसका तीन माह का पोता रोहित सड़क पर ही गिर गया। महिला के खाई में गिरने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला राजस्थान की रहने वाली थी जो पिछले दो सालों से झाझा में बन रहे मार्ग में कार्य कर रही थी। चायल पुलिस इंचार्ज केशव शर्मा ने बताया कि टिप्पर के लगभग 400 फुट गहरी खाई में गिरने के चलते एक महिला की मौत हो गई है, जिसकी शिनाख्त बेदामी निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। महिला का शव कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया है। जबकि छोटे बच्चे को उपचार के लिए शिमला अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App