गंदगी फैलाने पर एफआईआर

बड़सर के पास ट्रैक्टर चालक पर पुलिस ने वीडियो क्लिप के आधार पर की कार्रवाई

बंगाणा -ऊना-हमीरपुर जिला की सीमा पर बड़सर के पास ट्रैक्टर चालक को गंदगी फैलाना महंगा पड़ा है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बंगाणा पुलिस की ओर से वीडियो क्लिप के आधार पर कार्रवाई की है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर-ऊना सीमा पर बड़सर के पास लंबे समय से गंदगी फैलाने का क्रम चला हुआ है। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा मसला उठाए जाने के बाद बंगाणा और बड़सर प्रशासन की ओर से निरीक्षण भी किया गया, लेकिन अधिकारियों के निर्देशानुसार भी यहां पर मनमानी पर अंकुश नहीं लग पाया। वहीं, अभी कुछ दिन पहले ही यहां पर एक ट्रैक्टर चालक द्वारा सेफ्टिक टैंक की गंदगी यहां पर ठिकाने लगाई जा रही थी। यहां पर लगातार मनमानी सामने आ रही है। मनमानी पर कोई भी अंकुश नहीं लग पा रहा था। इस मसले को भी ‘दिव्य हिमाचल’ ने ही उठाया। वहीं, पुलिस के पास भी दो जिलों की सीमा के पास ट्रैक्टर चालक द्वारा गंदगी ठिकाने लगाने का वीडियो पहुंचा। इसके चलते बंगाणा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गई। छानबीन के बाद पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि जहां पर गंदगी आए दिन ठिकाने लगाई जा रही है। उसके साथ ही लठियाणी अल्याणा पेयजल योजना भी है। जहां से करीब 500 लोगों को पेयजल सप्लाई की जा रही है, लेकिन इस तरह की मनमानी के चलते यह लोग गंभीर बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं। इसके चलते इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि नियमों की अवहेलना न हो। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना सहन नहीं होगी।