गगरेट-घुमारवीं में खाते साफ

By: May 1st, 2019 12:02 am

शातिरों ने युवक-महिला को लगाया एक लाख पांच हजार रुपए का चूना

घुमारवीं,गगरेट एटीएम कार्ड व इसके पिन नंबर की सुरक्षा को लेकर बैंक सेक्टर द्वारा बार-बार दी जा रही हिदायत के बावजूद एटीएम कार्डधारक जरा सी चूक से अभी भी अपने गाढ़े खून पसीने की कमाई लुटाने को मजबूर हैं। ताजा घटनाक्रम में विकास खंड गगरेट के का युवक और घुमारवीं की एम महिला लूट का शिकार हुई है। जानकारी के अनुसार अंबोटा के राजेश कुमार  के अनुसार उसने अपना एटीएम कार्ड जारी करवा अभी पहली बार ही इस्तेमाल किया था कि वहां खड़े दो युवाओं ने पिन नंबर पढ़ लिया और उसके एटीएम कक्ष से जाने के कुछ समय बाद ही उसके खाते से बीस हजार रुपए निकाल लिए गए। युवक ने इसकी लिखित शिकायत गगरेट पुलिस थाना में भी दी है। वहीं , थाना घुमारवीं के तहत एक महिला के साथ धोखाधड़ी हुई है। महिला को 85 हजार रुपए का चूना लगा है। महिला के साथ एक व्यक्ति ने हेरी-फेरी से एटीएम कार्ड एक्सचेंज करके  अलग-अलग खातों में ट्रांजेक्शन कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  थाने में दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसने घुमारवीं के मेन मार्केट वाली एटीएम से पांच हजार रुपए अपनी मौसी के एटीएम से निकाले। जब वह  पैसे निकलवा रही थी, तो उसके एटीएम की कीज़ पर फेविक्विक लगी हुई थी, जिसके कारण वह एटीएम ठीक ढंग से नहीं चला पा रही थी। उसने दो-तीन बार प्रयास किया, लेकिन वह असफल रही। जब वह पीछे हटने लगी, तो उसके पीछे खड़े एक व्यक्ति ने उसकी सहायता करने की बात कही। उस व्यक्ति ने उसका कार्ड मशीन में डाला और निकालकर दे दिया। यह सब सेकेंड में ही हो गया और उसने एटीएम ऑपरेट कर दिया तथा थोड़ा साइड में खड़ा हो गया। उस व्यक्ति ने उसे जरा भी भनक नहीं लगने दी की उसका एटीएम एक्सचेंज हो चुका है। महिला ने बताया कि वह इस धोखे में रही की उसका कार्ड उसके हाथ में है। उसने ट्रांजेक्शन की और बाहर चली गई। उसे अगली सुबह पता चला कि उसके एटीएम से अलग-अलग खातों से ट्रांजेक्शनें हुई हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।  

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App