गगरेट में कर्नाटक पुलिस का फ्लैग मार्च

गगरेट -लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश डीएसपी मनोज जम्वाल के नेतृत्व में कर्नाटक पुलिस के जवानों ने गगरेट कस्बे में फ्लैग मार्च किया और स्थानीय पुलिस के साथ उन पोलिंग बूथों पर भी लैग मार्च किया जो अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। डीएसपी मनोज जम्वाल  ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए कर्नाटक पुलिस की ड्यूटी लगी है और कर्नाटक पुलिस यहां पहुंच चुकी है। इनमें से कुछ जवानों को क्विक रिएक्शन टीम में लिया गया है जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर पल तैयार है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गगरेट के दस बूथ अति संवेदनशील व 24 बूथ संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। चुनाव के दौरान इन बूथों की सुरक्षा का जिम्मा कर्नाटक पुलिस के पास होगा। अति संवेदनशील बूथों पर  तीन-तीन पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे, ताकि ऐसे बूथों पर शांति व्यवस्था बनाई जा सके। शनिवार को कर्नाटक पुलिस के जवानों ने हथियारों से लैस होकर गगरेट कस्बे सहित उन गांवों में भी लैग मार्च किया जहां के बूथ अति संवेदनशील बूथ की श्रेणी में रखे गए हैं।