गगल में बिना हेल्मेट…ट्रिपलिंग फैशन

By: May 28th, 2019 12:05 am

गगल—गगल बाजार में यातायात नियमों का दोपहिया वाहन चालक खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। बिना हेल्मेट और ट्रिपल राइडिंग उनका शौक सा बन गया है । आए दिन कोई न कोई समाचार अखबारों में बिना हेल्मेट के वाहन चलाने वालों के दुर्घटना का छपता ही रहता है, लेकिन युवा इन सबको दरकिनार कर जान जोखिम में डालकर बाइकें दौड़ा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अभिभावकों से नाबालिगों को वाहन न देने की अपील भी की थी, लेकिन फिर भी अभिभावक नहीं मान रहे हैं और सड़कोंं पर नाबालिग दोपहिया वाहन चलाते सरेआम देखे जा सकते हैं।  स्कूली छात्र नए-नए रास्तों से अपनी बाइक निकाल कर ले जाते हैं। संपर्क मार्गों पर बहुतायत में यह नाबालिग ट्रिपल राइडिंग करते और स्टंट मारते अकसर नजर आते हैं । इन्हें अपनी जान की कोई परवाह नहीं है, चाहे वाहन की स्पीड़ 80 हो या 90 ।  तेज रफ्तार दोपहिया वाहन चालकों से सड़कों पर पैदल चलने वाले लोग भी डर-डर कर कदम रख रहे हैं।  इस बारे में गगल थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह समय-समय पर बिना हेल्मेट और ट्रिपल राइडिंग करने वालों का चालान करते रहते हैं और नाबालिगों पर खास नजर रखी जा रही है । उन्होंने एक बार फिर अभिभावकों से अपील की है कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को न दंे । ज्ञात रहे कि जब यहां पर संजीव गांधी पुलिस कप्तान थे तो उस समय उन्होंने एक मुहिम चलाई थी कि नो हेल्मेट, नो पेट्रोल और उस मुहिम का असर भी दिखा था । उस समय बिना हेल्मेट के कोई भी वाहन नहीं चलाता था, लेकिन उनके यहां से जाते ही मुहिम फिर से ठप हो गई। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App