गगल-शिमला हेलि टैक्सी शुरू

दो यात्री लेकर पहुंचा चौपर, हफ्ते में तीन दिन मिलेगी सुविधा

गगल   —गगल हवाई अड्डे पर पवन हंस हेलि टैक्सी सेवा का शुभारंभ एयरपोर्ट के सह प्रभारी तरुण गुलाटी के नेतृत्व  में हुआ।  पवन हंस हेलि टैक्सी  11ः45 पर अपने पहले दो यात्रियों  संतोष और विपुल को लेकर गगल हवाई अड्डे पर उतरा ।  हवाई अड्डा प्रबंधन ने यहां पर मिठाई  खिला कर  स्वागत किया।  संतोष और विपुल ने बताया कि उनको बहुत अच्छा लगा । उन्होंने बताया  कि उनको जरूरी कार्य से धर्मशाला आना था, इस हेलि टैक्सी सेवा  के शुरू हो जाने से शिमला और धर्मशाला के लिए आना-जाना सुविधाजनक हो गया है। गगल हवाई अड्डे पर पवन हंस के गगल हवाई अड्डा स्थित प्रबंधक सुमन हजारिका ने बताया कि  यह हेलि टैक्सी सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को अपने निर्धारित समयानुसार गगल हवाई अड्डा के लिए  शिमला  से 10ः50 बजे और  गगल  11ः45 बजे हवाई अड्डे पर पहुंचा करेगी और फिर यहां 20 मिनट के बाद 12ः05 बजे गगल से शिमला चली जाएगी और फिर शिमला में बीस मिनट रुकने के बाद चंडीगढ़ चली जाएगी। गगल  हवाई पर इस हेलि टैक्सी सेवा के पायलट एएस आहलूवालिया ने बताया कि गगल, शिमला , कुल्लू के अतिरिक्त मंडी के लिए भी यह हेलि टैक्सी सेवा भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि गगल और शिमला के बीच इस हेली टैक्सी सेवा का किराया 4000 रुपए है।