गड़बड़ी की शिकायत 

संगड़ाह— विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बाऊनल में करीब डेढ़ लाख की लागत से निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार के कार्य में अनियमितताएं बरते जाने की शिकायत मिलने के बाद विभाग द्वारा उक्त काम रूकवा दिया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा मनरेगा के तहत बन रही इस सुरक्षा दीवार की चौड़ाई जहां मात्र पांच से छह ईंच बताई जा रही है, वहीं इसमें घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात कही गई। शिकायतकर्ता संतराम तथा कुछ अन्य ग्रामीणों ने शिकायत की प्रति के साथ यहां जारी बयान में कहा कि उक्त घटिया दीवार के गिरने की स्थति में उनके साथ लगते उनके रिहायशी मकान को खतरा है। उन्होंने बीडीओ संगड़ाह को इस बारे लिखित शिकायत सौंपी है। पंचायत सचिव जगत सिंह ने बताया कि खंड विकास कार्यालय संगड़ाह से दिए गए निर्देशों के मुताबिक उक्त भू-संरक्षण कार्य अथवा सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य बंद करवाया जा चुका है।