गर्मी पर पानी फेर रहा मौसम

By: May 25th, 2019 12:05 am

सोलन । सोलन में बारिश से एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया। गर्मी में अब ठंडक का एहसास होने लगा है। तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। यहां तक की मई माह के तीसरे सप्ताह में भी अभी तक गर्मी नहीं हुई है। यदि एक दिन मौसम साफ भी रहता है तो अगले ही दिन गर्मी पर मौसम पानी फेर देता है। शुक्रवार को भी दिन की शुरुआत तेज बारिश से हुई। बारिश के कारण मौसम में काफी ठंडक हो गई। यहां तक की कई लोगों ने तो स्वेटर पहनना भी आरंभ कर दिया। आधी रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सुबह करीब 11 बजे तक चला। इसके बाद शाम छह बजे के बाद मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हुआ।  गौर रहे कि मई में यह चौथा अवसर है जब इंद्र देवता जमकर बरसे हंै। समय-समय पर हो रही बारिश से जिलाभर के किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। बता दें कि इन दिनों जिला में टमाटर के पौधों की रोपाई का कार्य चरम पर है। ऐसी स्थिति में बारिश किसानों की फसल के लिए वरदान बनकर बरस रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट पर गौर करें तो आगामी दिनों में भी बारिश की पूरी संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App