गर्मी से बुरा हाल, ठंडे की दुकानों पर भीड़

भोरंज -मई माह का दूसरा सप्ताह चल रहा है। ऐसे में सूर्यदेव की तल्खी तो बढ़ ही रही है, साथ ही गर्मी भी तेवर दिखाने लगी है। पिछले सप्ताह पूर्व जहां तेज आंधी के साथ बारिश होने से मौसम बदल गया था। गर्मी से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन अब मौसम फिर गर्म होने लगा है और पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। इस कारण गुरुवार सुबह से ही चटख धूप ने लोगों को खूब सताया। दोपहर शुरू होते ही धूप की तपिश का पारा हाई हो गया। घरों से बाहर निकले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाएं व युवतियां सूरज से बचने को छाता व मुंह ढककर गुजरती दिखाई दीं। इससे सोमवार शाम को आसमान में बादल छाए थे, जो धूलभरी आंधी के कारण अधिक देर भले ही न टिक सके, किंतु हल्की बौछारों से धरती को गीला कर गए। ऐसे में लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन इसके बाद से तेज धूप का फिर सामना करना पड़ा। इसके चलते दिन में सड़कों पर निकलना मुश्किल सा लग रहा था। हालात तो यह थे कि लावारिस जानवर भी प्यास बुझाने को नलों की टोंटी से ही मुंह लगाए अपनी प्यास बुझाने को आतुर दिखे। शीतल पेय पदार्थों की दुकानों और रेहडि़यों पर हलक को तर करने के लिए लोगों की भीड़ नजर आई।