गर्म कपड़ों में लिपटा कुल्लू मई में भी सर्दी का एहसास

कुल्लू -पिछले दो दिनों से जारी बारिश के चलते समूची घाटी में एक बार फिर ठंड पड़नी शुरू हो गई है। ठंड के चलते लोग एक बार फिर घरों में दिनभर दुबक कर रहे। ऊझी घाटी में भी ठंड के चलते लोगों को एक बार फिर तंदूर व हीटर का सहारा लेना पड़ा है।  सुबह से ही मौसम का मिजाज यहां बिगड़ा हुआ था। जहां पर दोपहर बाद जमकर तूफान चला और साथ ही बारिश भी हुई है, जिससे घाटी में ठंड पड़नी शुरू हो गई है। ठंड से बचने के लिए मई माह के पहले ही सप्ताह में लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं। वहीं, देश-विदेश से सैलानी तपती गर्मी से बचने के लिए कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हंै, जहां पर कुल्लू-मनाली पहुंच सैलानी तो यहां के ठंडे वातावरण में घूमने का आनंद तो ले रहा है। बार बार बदल रहे मौसम के मिजाज से घाटी के किसान-बागबान जरूर हताश हंै। हालांकि बुधवार को जमकर बारिश होने के बाद शहर में कुछ समय के लिए मौसम साफ रहा, लेकिन समूची घाटी में एक बार फिर गर्मियों में सर्दियों जैसा अहसास होना शुरू हो गया है। बुधवार को भी ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात भी रुक-रुक कर होता रहा। यह पहला मौका है, जब मई माह में भी लोग अभी तक खुलकर गर्मी का आनंद नहीं ले पा रहे हैं।