गर्ल्ज स्कूल में पहाड़ी गानों पर धमाल

By: May 30th, 2019 12:10 am

भरमौर में चाइल्डलाइन के जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं ने बांधा समां, बाल विवाह पर अलख

भरमौर -चाइडलाइन चंबा की ओर से बुधवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य कुलदीप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि नितिन चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  इस दौरान चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने छात्राओं को सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श तथा बाल यौन शोषण के बारे में जागरूक किया। साथ ही बच्चों को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098 व 1515 की भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त अनाथ, अर्ध अनाथ बाल मजदूरी, बाल विवाह आदि विषयों पर भी चर्चा की गई और बच्चों से एक जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी नितिन चौहान ने बच्चों को पोक्सो एक्ट व शोषण के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से भी अवगत करवाया। इस दौरान छात्रा प्रियंका व मानसी ने बाल विवाह और सेफ टच. अनसेफ टच पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कविता व अंजुमन द्वारा पहाड़ी और देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर कुल 250 बच्चों सहित एसएमसी अध्यक्ष इंदिरा शर्मा, जर्म सिंह, बालक राम, कुमारी राधा, रंजना देवी, दीपक मिश्रा, अशोक कुमार, सुरेश, इंंदं्र सिंह, चंपा और चाइल्डलाइन टीम सदस्य काजू राम भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App