गलगोटिया यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट में फिर अव्वल

By: May 24th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़। गलगोटियास विश्वविद्यालय गर्व से 2019 में बीटेक और एमबीए छात्रों के लिए एक सफल प्लेसमेंट अवसर की ओर अग्रसर है, जबकि प्लेसमेंट का अवसर निरंतर जारी है। प्लेसमेंट की विशिष्टता यह है कि बीटेक सीएसई से 90 प्रतिशत पात्र छात्र, बीटेक में कुल सभी शाखाओं के 71 प्रतिशत छात्रों और एमबीए के 92 प्रतिशत छात्रों को नौकरी का प्रस्ताव मिला। गलगोटियास यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत लगभग 90 फीसदी से ज्यादा छात्रों का प्लेसमेंट होटल मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स व सप्लाई चेन मैनेडमेंट, कानून व फार्मेसी क्षेत्र में होता है। वर्तमान प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत गलगोटिया के लिए उछाल के साथ हुईए जहां पहले 15 दिनों में छात्रों द्वारा 1000 उच्च नौकरी के प्रस्ताव सुरक्षित किए गए थे। इस अवधि के दौरान प्रमुख भर्तीकर्ता इन्फोसिस, कॉग्निजेंट, विप्रो और टीसीएस जैसी विश्व स्तरीय कंपनियां थीं। इसके अलावा 32 प्रतिशत छात्रों को कई नौकरी के ऑफर के भी अवसर मिले। इसके अतिरिक्त गलगोटियास विश्वविद्यालय के छात्रों को सोनालिका ट्रैक्टर्स, अशोक लीलैंड, सैमसंग आर एंड डी, अमेजॉन, अल्ट्रा टेक सीमेंट, वीवो मोबाइल, पीएनबी हाउसिंग, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, हैवेल्सए फ्यूचर गु्रप, फ्लिकार्ट, एरिक्सन व एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आदि जैसी 400 से अधिक कंपनियों की कैंपस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिला। प्लेसमेंट को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए यूनिवर्सिटी के चांसलर सुनील गलगोटिया कहते हैं कि हमारे कैंपस इंटरव्यू के जरिए इन्फोसिस, विप्रो, आईबीएम, एचपीएल कोका कोला व सैमसंग जैसी ख्याति प्राप्त 400 कंपनियों ने हमारे स्टूडेंट्स को अपने यहां चयनित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App