गहलोत संग कई दिग्गज पहुंचे राहुल को मनाने

By: May 29th, 2019 12:01 am

नई दिल्ली –कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे पार्टी की कमान संभाले रखने का आग्रह किया। श्री गांधी को मनाने के लिए उनके आवास पर मंगलवार को लगातार कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंचे। श्री गांधी से मिलने गए प्रमुख नेताओं में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वढेरा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाल शामिल रहे। समझा जाता है कि गहलोत और  पायलट ने कांग्रेस अध्यक्ष से राजस्थान में भी पार्टी की स्थिति के बारे में चर्चा की। गौर हो कि राहुल ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की पिछले सप्ताह हुई बैठक में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन समिति ने एक स्वर में उनकी पेशकश को अस्वीकार कर दिया था। सूत्रों के अनुसार श्री गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं और उन्होंने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अहमद पटेल को उनका विकल्प तलाशने के लिए कहा है। इसी बीच अहमद पटेल ने इस्तीफे पर अड़ने की खबर को गलत निराधार बताया है। श्री सुरजेवाला ने भी पार्टी के नेताओं तथा मीडिया से श्री गांधी के इस्तीफे के बारे में अटकलें नहीं लगाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक की गोपनीयता और उसमें लिए गए फैसलों पर अटकलें नहीं लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने श्री गांधी को अध्यक्ष के नाते पार्टी के पुनर्गठन का अधिकार दिया है। उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा  कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के सर्वमान्य नेता हैं और उनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App