गाद से लबालब निकासी नालियां

By: May 26th, 2019 12:05 am

जवाली—राजा का तालाब-देहरा मार्ग पर नगर पंचायत जवाली के अधीन लब चौक, कैहरियां चौक तथा रेलवे फाटक जवाली में निकासी नालियां गाद से भरी हुई हैं। गाद के जमा होने से फैल रही बदबू से राहगीर सहित खरीददारी करने हेतु आने वाले लोगों को बदबू के कारण काफी परेशानी होती है। खरीददार हाथ में थैला, नाक पर रूमाल रखकर गजरते हैं। लब, कैहरियां व रेलवे फाटक जवाली के नजदीक की निकासी नालियों में भरी हुई गाद से दुर्गंध फैलती है तथा दुर्गंध के कारण दुकानदार दुकानों के अंदर नाक पर रूमाल रखकर बैठते हैं, जबकि राहगीर व वाहन चालक भी दुर्गंध के कारण परेशान होते हैं। लब चौक पर बनाई गई अंडरग्राउंड निकासी नाली व अन्य निकासी नालियों में गाद भरी हुई है। रेलवे फाटक के नजदीक निकासी नाली बनाने का कार्य करीब डेढ़ साल पहले शुरू हुआ, लेकिन अभी तक नाली पक्की नहीं हो पाई है जिस कारण गंदा पानी नाली में ही खड़ा है, जिससे लोग अपने घरों को छलांग मारकर नाली क्रॉस करके पहुंचते हैं। पिछले कई सालों से निकासी नालियों को साफ  ही नहीं किया गया है। निकासी नालियों के गाद से भरने के कारण फैलने वाली बदबू से खरीददारी करने हेतु आने वाले लोग नाक पर रूमाल रखकर गुजरते हैं। अकसर ही ऐसी स्थिति देखने को मिलती है। व्यापार मंडल लब के प्रवक्ता अश्विनी शर्मा, पार्षद सुरिंदर छिंदा, प्रकाश गुलेरिया, जेके, स्वर्ण जरियाल, प्रकाश चौधरी, अशोक कुमार, इंद्र कुमार, पम्मू जरियाल, मिलकीयत सिंह, अश्विनी धीमान, सन्नी, पाल कुमार, अश्विनी कुमार, अशोक सिंह, सोहन सिंह, घुंघर, संजय सिंह, अश्विनी कुमार, देवेंद्र सिंह, किशोरी लाल, राम कुमार, रोहित कुमार इत्यादि ने कहा कि नालियों में भी गाद भरी हुई है, जिसको पिछले काफी सालों से लोक निर्माण विभाग द्वारा साफ ही नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि दुकानदार भी अपनी दुकानों के खराब सामान खासकर सब्जी विक्रेता खराब सब्जियों इत्यादि को नाली में फेंक देते हैं जिससे भी दुर्गंध फैलती है। दुकानदारों सहित राहगीरों ने कहा कि विभाग निकासी नालियों की जल्द सफाई करवाई जाए ताकि बदबू से निजात मिल सके। उन्होंने चेताया कि अगर निकासी नालियों को साफ नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इस बारे में लोक निर्माण विभाग जवाली के एक्सईएन जगतार सिंह ने कहा कि जल्द ही नालियों को साफ  करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार खराब चीजों को नालियों में फेंक रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App