गीदड़ों का झुंड है विपक्ष का गठबंधन

By: May 14th, 2019 12:02 am

जयराम की हुंकार; शेर को सभी मिलकर घेर सकते हैं,पर हराना मुमकिन नहीं

शिमला —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हजार गीदड़ इकट्ठे होकर शेर को घेर तो सकते हैं, मगर हरा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि विपक्ष का बेमेल गठबंधन दरअसल गीदड़ों का जमावड़ा है, जिसके पास देशवासियों की भलाई का कोई विजन नहीं है। उसका इकलौता एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना है, जबकि मोदी के पांच साल के कार्यों ने जनता का दिल जीत लिया है। लोगों को विश्वास हो गया है कि विपक्षी जमावड़ा सत्ता के पास पहुंचने तक का आंकड़ा किसी भी हालत में नहीं जुटा सकता।  शिमला से जारी एक प्रेस बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि आपस में रोज झगड़ने वाले विपक्षी नेता 23 मई तक खुद को भावी प्रधानमंत्री मान सकते हैं। कइयों ने तो नए सूट भी सिलवा लिए हैं, लेकिन 23 मई को ईवीएम से नतीजों का पिटारा खुलने के बाद उन्हें ख्वाब और हकीकत में फर्क पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद देश को मोदी के रूप में सबसे मजबूत प्रधानमंत्री मिला। मोदी ने देश के भीतर आतंकवादियों और माओवादियों के सफाए में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जिहादी आतंकवादियों की कमर तोड़ दी।  उनका कहना है कि मोदी के दिल में समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव है, इसीलिए पीएम ने लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App