गुरुकुल स्कूल मेें रंग-बिरंगी पोशाकें पहन पहुंचे नौनिहाल

सोलन। गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को रंग एवं आकार गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें प्री. नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थी रंग-बिरंगी पोशाकें पहनकर स्कूल पहुंचे व हर्षोल्लास से इस गतिविधि में भाग लिया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रंगों एवं आकार की पहचान करवाना था। इस अवसर पर रंगों को विभिन्न विषयों से जोड़ा गया। जिसमें प्री-नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों ने गुलाबी रंग की पोशाकें पहनकर सुंदरता को दर्शाया, नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों ने लाल रंग की पोशाकें पहन ऊर्जा, केजी कक्षा के विद्यार्थियों ने हरे रंग की पोशाकें पहनकर विकास, पहली कक्षा के विद्यार्थियों ने नीले रंग की पोशाकें पहन पानी और द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों ने पीले रंग की पोशाकें पहन प्यार को दृशाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर ने सभी बच्चों की प्रशंसा की