गुरुनाझाड़ी सड़क पर बह रही गंदगी

By: May 14th, 2019 12:05 am

शाहतलाई —बाबा बालकनाथ के धार्मिक कस्बे शाहतलाई के गुरुनाझाड़ी मंदिर सड़क पर नालियों का गंदा पानी बहने से आमजन को समस्याओं से दो-चार होना पड़़ रहा है। उल्लेखनीय है इन नालियों में पूरे बाजार का गंदगी भरी रहती है, लेकिन पिछले कई दिनों से नालियों की सफाई न होने के कारण सोमवार सुबह सारी गंदगी सड़क पर आ गई, जिस कारण राहगीरों को सड़क पर चलना दुश्वार हो गया। वहीं इस सड़क किनारे बसे लोगों को इन नालियों में गंदगी भरी रहने से महामारी फैलने का डर सता रहा है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक तरफ भयानक बीमारी डेंगू से बचने के लिए पानी इकट्ठा न होने के लिए आमजन को जागरूक रहने की सलाह दी जा रही है, लेकिन नगर पंचायत तलाई के कस्बे की नालियां गंदगी से लबालब भरी हुई। स्थानीय निवासी नरेंद्र शर्मा, संजय कुमार व सुभाष चंद इत्यादि ने बताया सड़क किनारे दोनों तरफ नालियां गंदगी से भरी हुई हंै, जो कि महामारी को निमंत्रण दे रही है। आमजन ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उपरोक्त नालियों की व्यवस्था को सुधार आ जाए, ताकि लोगों को पेश आ रही दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उधर इस विषय पर नगर पंचायत के कार्यकारी सचिव एवं टेंपल ऑफिसर दियोटसिद्ध ओपी लखनपाल व नगर पंचायत के अध्यक्ष बलदेव स्याल ने मौका देखा। लखनपाल ने बताया कि स्वयं लोगों की शिकायत पर मौका देखा है और नाली बंद होने की वजह से गंदा पानी सड़क पर आया था, उसे तुरंत ठीक करने के लिए सफाई कर्मचारियों को आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण पानी ओवरफ्लो हुआ है। उन्होंने बताया कि पक्की नालियां बनने के बाद इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App