गुरु नानक मिशन के 34 छात्रों के 90 फीसदी से अधिक अंक

By: May 7th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—हिमाचल प्रदेश में किसी एक स्कूल में 34 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले हों तो रिकॉर्ड बनना स्वभाविक ही है। ऐसा कारनामा पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के होनहारों ने करके दिखाया है। जमा दो की तरह स्कूल का सीबीएसई का दसवीं का परीक्षा -परिणाम भी सौ फीसदी रहा है, लेकिन इस परिणाम के साथ एक रिकार्ड भी कायम हो गया है। एक स्कूल से एक साथ इतने अधिक बच्चे 90 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले हिमाचल मंे शायद पहले ही हों। स्कूल के प्रियांक्षु और कनुश्रेया ने 97.8 फीसदी अंक लेकर संयुक्त तौर पर पहला स्थान अर्जित कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक बीएस सैणी और प्रधानाचार्या दविंद्र कौर साहनी ने खुशी व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि स्कूल से कुल 276 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें एक रिकॉर्ड के साथ 34 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें 13 विद्यार्थी तो ऐसे हैं जिन्होंने 95 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। 88 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक और 212 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर स्कूल में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उदाहरण पेश किया है। उन्होंने बताया कि जिन 13 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं उनमंे प्रियांक्षु और कनुश्रेया के 97.8 फीसदी अंक के अलावा जस्सीमर सिंह 97.2, सृजन पलियाल 96.6, अमनप्रीत कौर और जपनीत कौर ने 96.4, अमनदीप कौर ने 96 फीसदी, जसकीरत सिंह और आर्ची गोयल ने 95.8 प्रतिशत, तनप्रीत कौर, रिया ठाकुर और भाव्या टंडन ने 95.4 प्रतिशत और सिमरजीत कौर ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल की शान को चार चांद लगाए हैं। इसके साथ-साथ 90 से 95 प्रतिशत के बीच जिन मेधावियों ने अंक हासिल किए हैं उनमें हर्षिता वालिया और खुशी खन्ना ने 94.8, राजिका चौहान 94.6, मोक्षिका चौहान 93.8, धनंजय चौहान 93.4, सोनाक्षी शर्मा 93.2, जैसवीन कौर 92.6, केशव गर्ग और प्रियांशु ने 92.2, हरकीरत कौर 92 प्रतिशत, अर्पित गोस्वामी 91.8, वेदांश बहुगुणा 91.6, हर्शुल 91.4, कोमल चौधरी और वर्धन अग्रवाल ने 91.2, जसकीरत कौर 91 प्रतिशत, शाहरूख खान 90.8, प्राची गुप्ता 90.6, आस्था गुप्ता 90.4 और पुनीत कौर और आदित्य सिंह ने 90.2 प्रतिशत अंक लिए हैं। इसी के साथ-साथ विषयवार अधिकतम अंकों में साइंस में पांच विद्यार्थियों के 100 में से 100 अंक, एफआईटी में 12 विद्यार्थियों के 100/100 अंक, हिंदी मंे आठ बच्चों के 99 अंक, अंग्रेजी मंे तीन विद्यार्थियों ने 98 अंक सहित सामाजिक विज्ञान 99, गणित 98 और पंजाबी मंे 97 अधिकतम अंक शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App