गो डैडी ने भारत में ऑनलाइन स्टार्टर बंडल लॉंच किया

 छोटे उद्यमियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से गो डैडी ने भारत में ऑनलाइन स्टार्टर बंडल लॉंच करने की घोषणा की है। 
कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह भारत के छोटे व्यवसायियों और उद्यमियों के लिये एक संपूर्ण इंटरनेट समाधान है। देश के उद्यमियों की इंटरनेट तक पहुँच बढ़ाने के लक्ष्य से इस ऑनलाइन स्टार्टर बंडल में डोमैन नेम, एक पेज की स्टार्टर वेबसाइट और पेशेवर ईमेल अकाउंट की पेशकश की गयी है। इसके लिए वार्षिक अधिकतम 996 रुपये का भुगतान करना होगा। गो डैडी इंडिया के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक निखिल अरोड़ा ने कहा कि उनकी कंपनी लगातार नवोन्मेष कर रही है ताकि भारत के गतिशील और तेजी से बढ़ते उद्यमिता पारिस्थितिक तंत्र को सशक्त बनाने में मदद की जा सके। ऑनलाइन स्टार्टर बंडल में वे सभी अनिवार्य टूल्स हैं जिनकी आवश्यकता एक व्यवसाय को ऑनलाइन दुनिया के सामने एक पेशेवर ब्राण्ड के रूप में प्रस्तुत करने के लिए होती है।