ग्रॉफर्स का इस साल दोगुने कारोबार का लक्ष्य

कोलकाता। ऑनलाइन सुपरमार्केट क्षेत्र की कंपनी ग्रॉफर्स एकीकरण के जरिए मुनाफे की स्थिति में पहुंचने का प्रयास कर रही है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) में 5000 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य रखा है। कंपनी का इरादा अगले तीन साल में इनिशल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के जरिए पूंजी बाजार में उतरने का भी है। ग्रॉफर्स के को-फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने कहा, बीते वित्त वर्ष 2018-19 में हमारा कारोबार 2500 करोड़ रुपए रहा। अभी हमारी मासिक बिक्री 8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ते हुए 225 करोड़ रुपए है। चालू वित्त वर्ष में हम 5000 करोड़ रुपए की बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। ऑनलाइन कंपनी का मूल्यांकन 60 करोड़ डालर का है। कंपनी तीन साल पहले हाइपर लोकल सप्लाई मॉडल से निकली थी।