घंडरां में आग का तांडव भूसे का टाल जला

By: May 6th, 2019 12:10 am

ठाकुरद्वारा।  रविवार को उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत समीपवर्ती गांव घंडरां स्थित सांहगी में अचानक एक खेत में आग लग गई, जिससे खेत में पड़ी फसल जलकर स्वाह हो गया। गनीमत यह रही कि किसान द्वारा दो दिन पहले ही गेहूं की फसल काट ली गई थी, अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था। वहीं, भीषण गर्मी के कारण आग लगभग 300 मरले में फैल गई,  जिससे मास्टर हेमराज के संतरे के बागीचे के लगभग 25 पेड़ झुलस गए जबकि दयानंद मठ के आम के तीन पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि मास्टर हेमराज ने गेहूं का ठेका घंडरां के मनोहर लाल को तूड़ी पर दे रखा था, जो आर्थिक रूप से पिछड़ी श्रेणी में है और उक्त अग्निकांड से तूड़ी का टाल जल जाने से उसे काफी नुकसान वहन करना पड़ा है। आग लगने की सूचना उपप्रधान हरमिंद्र सिंह व प्रधान हरजीत सिंह को दी गई, जिस पर वे दोनों घटनास्थल पर पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App